बहराइच यूपी ठंड के मौसम में हर वर्ष की तरह रुपईडीहा मे बाबू वासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय जैतापुर रुपईडीहा बहराइच में प्रबंध दिनेश प्रताप सिंह व समिति द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों कमल पात्र लाभार्थियों को पहले से चयनित करके इस भयानक ठंड में कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अमर वासुदेव सिंह एवं सुषमा अमर सिंह प्रवासी सिंगापुर रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा प्रमोद तिवारी रहे इस अवसर पर श्र तिवारी ने कहा कि इस दुनिया में मानवता की सेवा के सिवा कुछ भी बड़ा कार्य नहीं है और सभी क्षेत्रवासियों को तथा खासतौर से प्रबंध समिति को इस कार्य को सराहा और प्रबंध समिति को धन्यवाद दिया इसी प्रकार लाभार्थियों ने कंबल पाकर स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।