बहराइच । गुरूवार को तेजवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत झिंगहा में कैम्प लगाकर सीएचओ पलकदीप सक्सेना,एएनएम ब्यूटी कुमारी ने 40 लोगों को टीका लगाया।
वही सीएचओ पलकदीप सक्सेना ने सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की।उन्होने कहा कि 18 प्लस वर्ष के लोगों को टीका लगा है।सीएचओ पलकदीप सक्सेना ने बताया कि कोरोना का टीका सभी लोग लगवाये जिससे कोविड-19 वे ओमिक्रन वेरिएंट से बचा जा सके ।वहीं बूस्टर डोज के रूप में केवल वही डोज ली जा सकेगी,जिसकी पहली डोज और दूसरी डोज वैक्सीन के रूप में ले ली गई हो।स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहे है सभी लोग उनका सहयोग करें।