बहराइच । कोरोना की तीसरी लहर एवं ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शुक्रवार को खैरा आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक के अहमद की ओर से बैंक में आने वाले खाताधारकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।
शाखा प्रबंधक के अहमद ने कहा कि कोरोना एवं ओमिक्रॉन से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में आये सभी खाताधारकों से माक्स लगाकर आने की अपील की। और उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन और जागरुकता से ही खुद के साथ पूरे प्रदेश को कोरोनामुक्त किया जा सकता है। शाखा प्रबंधक के अहमद ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट बड़े स्तर पर अपना पांव पसार चुका है। यदि प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं अन्य कोविड नियमों का पालन करें तो इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।