फखरपुर (बहराइच)फखरपुर क्षेत्र के अख्तियारापुर के ग्रमीणों ने शनिवार को सरकारी राशन वितरण मे धांधली को लेकर कोटेदार के खिलाफ ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया की शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। ग्रामीण भीखू,भोला पांडेय,प्रवीण सिंह,समरजीत,महेन्द्र सिंह ,राम मिलन,हरिकिशन, भुपेंद्र सिंह,जयबहादुर सिंह,सुंदर,विजय,रमेश यादव,समेत दर्जनों ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि गांव मे कोटेदार दबंगई से राशन बांटते है प्रति यूनिट पर चार किलो राशन वितरण करते हैं। जिससे एक यूनिट पर एक किलो राशन कम हो जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को भी कम राशन दिया जा रहा। इसका विरोध जब ग्रामीणों ने किया तो कोटेदार ने तुम लोगों का राशन ही नहीं देंगे। जिसके बाद विरोध करने वालों दर्जनों पात्र परिवारों के नाम सूची से कटवा दिया है।ग्रमीणों ने बताया की कोटेदार के सगे सम्बन्धी व अपात्र लोंगो के नाम सूची मे सामिल हैं और गरीबों का राशन ले रहे हैं।ग्रमीणों ने बताया की कोटेदार के पास करीब 30 वर्षों से अधिक कोटे की दुकान है जिसको हटाकर चुनाव कराने की मांग की।